इंदौर के बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल मध्य प्रदेश के सबसे अमीर शख्स बने, जानिए कितनी है नेट वर्थ

 इंदौर

हुरुन रिच लिस्ट 2024 में इंदौर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल 394 वीं सूची में है। वे मध्य प्रदेश के सबसे धनवान व्यक्ति हैं। पिछली बार भी वे इस पायदान में सबसे अव्वल थे। कोल कारोबारी अग्रवाल की संपत्ति पिछले साल 6700 करोड़ थी, जो बढ़कर इस साल 7100 करोड़ रुपये हो गई।

मध्य प्रदेश के तीसरे धनवान व्यक्ति भी इंदौर के दिनेश पाटीदार है। वे शक्ति पंप कंपनी के कर्ताधर्ता हैं। उनकी संपत्ति 3400 करोड़ रुपये है। मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे ज्यादा धनवान व्यक्ति उजास एनर्जी के श्याम सुंदर मूंदड़ा हैं।

दिलीप सूयवंशी सूची से बाहर
चार साल पहले दिलीप बिल्डकाॅन के प्रमुख दिलीप सूर्यवंशी पहले नंबर पर थे, लेकिन उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत घटने के कारण पिछले साल वे चौथे क्रम पर आ गए थे, लेकिन इस साल वे सूची से बाहर हो गए।

दान भी खूब देते हैं विनोद अग्रवाल
प्रदेश के सबसे अमीर कारोबारी विनोद अग्रवाल का कोल और ट्रांसर्पोटेशन का कारोबार है। वे काफी दान भी करते हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर की भोजनशाला का भवन उन्होंने तैयार करवाया है। इंदौर में एक स्वास्थ्य केंद्र का बड़ा भवन भी उन्होंने तैयार कराया है। योग से जुड़ी गतिविधियां भी वे संचालित करते हैं। प्रदेश की टॉप 10 सूची में इंदौर के नितिन अग्रवाल, प्रकाश स्फॉल्डिंग, शक्ति पंप के सुनील पाटीदार और आनंद ज्वेलर्स के गौरव आनंद हैं।

Previous post

राजस्थान&चित्तौड़गढ़ में बिना रॉयल्टी के बजरी डंपर ले जाने पर विवाद, रॉयल्टी कर्मियों की स्कॉर्पियो में लगाई आग

Next post

मोदी सरकार सेमीकंडक्टर को लेकर बड़ी छलांग की तैयारी में, 15 बिलियन डॉलर का ब्लूप्रिंट तैयार

Post Comment

You May Have Missed