इंदौर में एक महिला ने स्क्रेप व्यापारी सहित पांच लोगों पर रेप का आरोप लगाया, घटना तीन महीने पहले हुई
इंदौर
इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर स्क्रैप व्यापारी सहित पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वह 11 जून 2024 को कनाड़िया में किराए से फ्लैट देखने जा रही थी, तभी आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठाया और अरविंदो अस्पताल के गोदाम में ले जाकर उसके साथ रेप किया।
सड़क से अपहरण किया
पीड़िता के अनुसार, वह कनाड़िया में किराए से फ्लैट देखने जा रही थी, तभी एक थार गाड़ी से सामने से आई स्कूटी के यहां रोक दी। इस कार से इरफान अली उतरा और उसे जबरदस्ती कार में बैठाने लगा। उसने कहा कि तुझे सलीम भाईजान से 10 से 12 लाख रुपए दिलवा देता हूं। पीड़िता ने विरोध किया तो कार की पीछे की सीट पर सलीम तेली निकला और कहा कि सड़क पर ही इसे कपड़े उतार दो।
पीड़िता की कहानी उसकी जुबानी….
11 जून 2014 को कनाड़िया में फ्लैट देखने के लिए भटक रही थी। इसी दौरान मेरी स्कूटी के सामने एक थार कार अचानक आकर रुक गई। इसमें से इरफान अली ने उतरकर मुझको जबरन कार में बिठाने की कोशिश की। मैंने विरोध किया, तो कहने लगा कि सलीम भाई तुझको 10 से 12 लाख रुपये देंगे। चल कार में बैठ जा। मैंने मना कर दिया।
इसी बीच कार में पीछे बैठा सलीम तेली बोला कि सड़क पर ही इसके कपड़े फांड़ दो। उसके बाद ही गाड़ी बैठेगी। वह इस दौरान मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। मैं काफी डर गई थी। तभी गाड़ी में से सलीम बारिक उतरा। उसने मुझे जबरन गाड़ी के अंदर बैठा दिया। उसके बाद सफेद रंग की एक और कार आई। उसमें से शहजाद नाम का लड़का उतरा। उसने मुझे पीटते हुए गालियां दीं।
अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए की जबरदस्ती
उसके बाद वह मुझको जबरन अरविंदो अस्पताल के पास बने गोदाम लेकर गए। वहां कोई नहीं था। पांचों ने कमरे में टीवी तेज आवाज में चालू कर दी थी, जिससे मेरी आवाज बाहर ना जा सके। उसके बाद सलीम ने बेल्ड निकालते हुए मुझे धमकाया कि नाच नहीं तो मार लगाउंगा। उसके आधे घंटे बाद सभी मुझसे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगे। मैंने विरोध किया, तो मुझे बेल्टों से बहुत मारा। मेरा पूरा शरीर नीला पड़ गया था।
मदद के लिए चीखी तो टीवी की आवाज कर दी तेज
पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी, जिससे किसी के कानों में तो मेरी आवाज पहुंच जाए, लेकिन टीवी की तेज आवाज की वजह से कोई नहीं सुन पाया। सलीम तेजी सहित पांचों लोगों ने मेरे साथ बहुत गलत काम किया। उसके बाद मुझको एआर10 ब्रिज पर छोड़ दिया। मैं वहां से अपनी बहन के यहां पहुंच गई थी। मैं पिछले तीन महीने से शिकायत के लिए भटक रही थी। इस दौरान आरोपियों ने मुझको मारने तक की धमकी दी थी।
बेल्ट से मारा
इसके बाद सलीम बारिक नाम का लड़का उतरा और पीड़िता को खींचकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया। उसी समय सफेद रंग की दूसरी कार से शहजाद उतरा और अपशब्द कहे। आरोपियों ने पीड़िता को कार में बैठाकर अपहरण किया और अरविंदो अस्पताल के यहां गोदाम में ले गए। यहां कमरे में टीवी चालू कर सभी शराब पीने लगे। इसके बाद सलीम ने बेल्ट निकाला और मुजरा करने को कहा। करीब आधे घंटे बाद सभी ने अननैचुरल सेक्स को लेकर दबाव बनाने लगे। पीड़िता ने मना किया तो नजर पठान ने बेल्ट से बुरी तरह से मारा। फिर सभी एक के बाद एक बेल्ट से मारने लगे। सभी ने नशा किया और पीड़िता के साथ रेप किया।
अश्लील फिल्म दिखाई
पीड़िता ने एफआईआर में लिखवाया कि वह चिल्लाई तो टीवी पर चल रही अश्लील फिल्म की आवाज तेज कर दी। सलीम तेली ने अननैचुरल सेक्स के लिए मजबूर किया। पीड़िता के साथ शैतानों जैसी हरकत की। कुछ देर बाद नजर पठान ने उसे एक्टिवा पर बैठाकर एमआर10 ब्रिज के यहां छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि वह इनके खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची, लेकिन कनाड़िया पुलिस ने भी उसकी सुनवाई नहीं की। आरोपियों को पता चला तो उन्होंने उसे काफी डराया। सोमवार रात कनाड़िया पुलिस ने पांचों आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
Post Comment