एनसीएल के अधिकारियों पर सीबीआई का छापा

सिंगरौली
सिंगरौली जिले के एनसीएल में रविवार की सुबह सीबीआई की का छापा पड़ने से एनसीएल सिंगरौली में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के लिए बतादे कि जबलपुर से आई सीबीआई की टीम द्वारा एनसीएल के दो अधिकारियों समेत जयंत के एक ठेकेदार के यहां छापेमार कार्यवाही की है।

सुबह से ही लगी टीम द्वारा एनसीएल सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास एवं ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारी बीके सिंह के यहां कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी सीबीआई की छापे की खबर है।

विश्वसनीय सूत्रों की माने तो एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ जानकारियां भेजे जाने की बात पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम सिंगरौली आ पहुंची है। इन तीनों जगह पर सीबीआई की टीम के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।

Post Comment

You May Have Missed