छत्तीसगढ़&कोण्डागांव के CRPF मुख्यालय में मनाया रक्षाबंधन, छात्राओं और महिला समिति सदस्यों ने जवानों को बांधी राखी

कोण्डागांव.

188वीं वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यालय, चिखलपुटटी, कोण्डागांव में आज रक्षा बंधन का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का नेतृत्व कमांडेंट भवेष चौधरी और द्वितीय कमान अधिकारी-प्रशासन नीतीन्द्र नाथ ने किया। इस अवसर पर कोण्डागांव के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, शिक्षिकाओं और महिला समिति के सदस्यों ने भाग लिया और जवानों को राखी बांधी।

रक्षाबंधन समारोह का आयोजन वाहिनी मुख्यालय में किया गया, जहां सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने जवानों के दीर्घायु और सफलता की कामना की। भारतीय जनता पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सहित महिला समिति के सदस्यों ने भी जवानों को राखी बांधी। इस अवसर पर नीतीन्द्र नाथ ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षा बंधन भारतीय परंपरा का त्योहार है जो प्यार, सद्भावना और समाज को एकजुट करता है। उन्होंने कहा कि जब फोर्स के जवान अपने कर्तव्य स्थल पर होते हैं, तो उनकी बहनें रक्षा कवच बनकर रक्षासूत्र बांधती हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है और वे तनाव मुक्त होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर पाते हैं। इस आयोजन ने जवानों के मनोबल को और अधिक प्रबल किया और उन्हें सुदूर ड्यूटी स्थल पर भी अपनी बहनों के प्रेम और समर्थन का एहसास दिलाया। इस अवसर पर 188वीं वाहिनी के अधिकारियों अभिज्ञान कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, अभिजीत काले उप कमाण्डेन्ट, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आर.पी. सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव  कोण्डागांव, डी.ए.बी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोण्डागांव के षिक्षिकाओं एवं छात्राओं तथा कोण्डागांव भारतीय जनता पार्टी के महिला समिति कि सदस्यो व वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारियों व भारी संख्या में जवान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Previous post

छत्तीसगढ़&मनेंद्रगढ़ में वन महोत्सव का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मियावाकी पद्धति से रोप पौधे

Next post

छत्तीसगढ़&रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में लगा दिव्य कला मेला, दिव्यांग उद्यमियों के सामर्थ्य को मिला सशक्त मंच

Post Comment

You May Have Missed