छत्तीसगढ़&रायगढ़ की फैक्टरी में मजदूर की मौत, गर्म लावा की चपेट में आने से हादसा

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एमएसपी प्लांट में मंगलवार की रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। एसएमएस यूनिट में लोहे का गर्म लावा गिरने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। घटना चक्रधर नगर थाना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार ,चक्रधर नगर थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगांव मे स्थित एमएसपी प्लांट में बीती रात साढ़े 11 के आसपास दर्दनाक मौत हो गई।

एमएसपी प्लांट में बीती रात साढ़े 11 के आसपास एक ठेका श्रमिक एसएमएस यूनिट में क्रेन से गला हुआ लोहा ले जाते समय गर्म लिक्विड में गिरने से उसकी मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर श्रमिकों की भारी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा हादसे में जिस श्रमिक की मौत हुई है वह बिहार का रहने वाला था। प्लांट में ठेका श्रमिक की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Previous post

चीनी जहाजों ने मनीला के जहाज को खाद्य आपूर्ति करने से रोका : फिलीपीन

Next post

मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन में आवारा पशुओं का जमावड़ा से गंदगी की भरमार, व्यापारी संगठन चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने सौंपा ज्ञापन

Post Comment

You May Have Missed