छत्तीसगढ़&रायगढ़ में 40 घंटे बाद मिली युवक की लाश, नदी में तलाश रही थी दो गोताखोरों की टीमें
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार की शाम दोस्तो के साथ नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था। दो दिनों तक नगर सेना के गोताखोरों के द्वारा पानी में बहे युवक की खोजबीन की जा रही थी इसी बीच आज सुबह समलाई घाट के आगे लापता युवक की लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के गोवर्धपुर में स्थित पचधारी डेम में सोमवार की शाम दोस्तों के नहाने पहुंचा पप्पु चैहान 17 साल पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना के बाद उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों के अलावा थाने में दी जिसके बाद नगर सेना के द्वारा 12 सदस्यों की दो टीम बनाकर खोजबीन की जा रही थी। कल सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक लापता युवक की खोजबीन करने के बावजूद पानी में बहे युवक का कही कोई सुराग नही मिला था। जिसके बाद आज सुबह पांच बजे से युवक की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आज सुबह 8 बजे के करीब समलाई मंदिर के आगे देवांगन धर्मशाला के पीछे युवक का शव पानी में तैरते मिला है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Post Comment