दिव्यांग श्रीमती जशोदा के जीवन में हुआ नया सबेरा, घर में नल से जल पहुंचने से जिंदगी हुई आसान

भोपाल

पैरों से दिव्यांग श्रीमती जशोदा अहिरवार सामान्य रूप से चलने फिरने में असमर्थ हैं। उन्हें घर के विभिन्न कार्यों के लिए पानी के लिये घर के अन्य सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। हर दिन सुबह होते ही पानी लाने की समस्या से जूझना पड़ता था। अब घर में ही नल से जल आने पर उनके जीवन में नया सबेरा हुआ है।

सागर जिले ग्राम नयाखेड़ा की निवासी श्रीमती जशोदा अहिरवार कहती है कि पैरों से दिव्यांग होने के कारण वो दूर स्थित जलस्त्रोतों से पानी लाने में असमर्थ थीं। सरकार की योजना से अब जल खुद मेरे घर पहुंच गया है। जिससे मेरा जीवन आसान हो गया है। घर के अन्य सदस्यों से पानी लाने के लिये बार-बार नहीं बोलना पड़ता। साथ ही शुद्ध पेयजल मिलने से बारिश में होने वाली बीमारियों से भी निजात मिली है। जशोदा कहती है कि घर में ही स्वच्छ पेयजल मिलने से समय की बचत हो रही है। बचे हुए समय का सदुपयोग अन्य कार्यों में करती हूँ। मन में एक सुकून है कि हम स्वच्छ पेयजल पी रहे हैं। अब इससे कई बीमारियों से हमें निजात मिलेगी। साथ ही बीमारियों पर होने वाले खर्च भी रूकेंगे।

 

Previous post

देश का पहला श्रीरामलीला गुरुकुल चित्रकूट में बनेगा, 15 राज्यों की मंचन शैलियों को सहेजा जाएगा

Next post

भारतीय विनिर्माताओं को अगस्त में नए कारोबार व उत्पादन में मामूली वृद्धि की उम्मीद : पीएमआई

Post Comment

You May Have Missed