निजी एफएम रेडियो स्टेशन से बुंदेलखंड की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा : शर्मा

भोपाल,
केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मध्यप्रदेश के दो स्थानों छतरपुर और कटनी के मुड़वारा में निजी एफएम रेडियो स्टेशन को स्वीकृति देने पर खजुराहो सांसद और मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इससे बुंदेलखंड की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने देश के 234 शहरों में निजी एफएम रेडियो स्टेशन की स्वीकृति दी है, जिसमें खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर और मुड़वारा (कटनी) भी शामिल हैं। इस सौगात से छतरपुर एवं कटनी जिले में बुंदेलखंड की लोक परंपरा, भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट को क्षेत्र के नागरिकों की ओर से हार्दिक धन्यवाद।

 

Post Comment

You May Have Missed