प्रेमपुर रोजगार सहायक पर फर्जी मस्टर रोल जारी कर राशि आहरण किए जाने के लग रहे आरोप
डिंडोरी
ना जाने कब ग्रामीणों को मिलेगी राहत की सास।यू तो आए दिन भ्रष्टाचार की खबरे किसी न किसी माध्यम से लोगो तक पहुंचता ही रहता है।फिर भी इन खबरों का असर न संबंधित अधिकारी को होता है ना ही शासन प्रशासन को आखिर कब तक आम जनता इनका शिकार होते रहेंगे ।कब जागेगी गहरी नींद सोई सरकार और संबंधित अधिकारी।कैसे होगा विकास शासन की योजनाओं का कर रहे बंटाधार जिले भर के ग्राम पंचायत से सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक की मनमानी पूर्वक कार्य किए कराए जाने एवं शासन की राशि का दुरुपयोग किए जाने के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं फिर चाहे बिना कार्य कराए ही राशि आहरण किए जाने के मामले हो या फिर एस्टीमेट को दरकिनार कर निर्माण कार्य किए जाने के मामले हो या फिर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण किए जाने के मामले हो बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उन मामलों को नजर अंदाज करते हुए कोई कार्यवाही का ना किया जाना ही उनके हौसले बुलंद किए हुए हैं तभी तो उपरोक्त करनामे बदस्तूर जारी है.
ऐसा ही मामला जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत प्रेमपुर का सामने आया है जहां ग्राम रोजगार सहायक संतोष पाराशर के द्वारा दो अलग-अलग कार्यों में एक ही तारीख में मस्टर जारी कर भुगतान भी कर दिया गया है कि जिसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है इस मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रेमपुर निवासी दिगंबर सिंह ठाकुर के द्वारा हाल ही में लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से सीईओ जिला पंचायत को शिकायत की ।लिखित शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अपने सगे संबंधियों के खाते में फर्जी तौर पर राशि डालकर शासन की राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है सरपंच पति अमृत सिंह पिता आनंदी एवं ममता पति शिव प्रसाद, मीराबाई पति कल्लू 1/3/ 2023 से 14 /3 /2023 तक नाला विस्तारीकरण में कार्य किए हैं, जिसका मास्टर क्रमांक 24 197-24196 है
जबकि इसी दिनांक में 28/ 2 /2023 से 6/ 3/2023 तक लिंच पिट निर्माण कार्य नारद के घर के पास में भी अमित सिंह पिता आनंदी ममता बाई पति शिवप्रसाद मीराबाई पति कल्लू सिंह के द्वारा कार्य किया जाता है, इसी तरह सरपंच पति अमृत सिंह पिता आनंदी सिंह ममता बाई पति शिव प्रसाद मीराबाई पति कल्लू सिंह 7/2/2023 से20/2/2023तक उद्यान से उत्थान के तहत जंगल किनारे तालाब के पास वृक्षारोपण में कार्य किया तो वही 05/2/ 2023 से 10/2/ 2023 में लिंच पिट निर्माण कार्य आंगनबाड़ी के सामने एवं 12.2.2023 से 17/ 2/ 2023 तक नाड़ेपटांका पंचायत के सामने में भी कार्य किये है अब सवाल यह उठता है कि अगर उसी डेट पर संबंधित व्यक्ति किसी अन्य कार्य पर संलग्न है तो वही व्यक्ति किसी और कार्य में एक ही समय पर कैसे उपलब्ध हो सकता है यह हम नहीं पंचायत के द्वारा जारी किए गए मास्टर रोल ही सो स्वत: ही बयां कर रहे हैं इसी तरह ग्राम पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भी गड़बड़ी करते हुए अयोध्या सिंह ठाकुर mp 51 27091कुईया बाई पति क्रोधी सिंहmp405903भागवती पति सुखराम mp4112593 की राशि का आहरण कर लिया गया है किन्तु अब तक आवास पूर्ण नहीं कराया गया है ग्रामीण ने शासन एवं प्रशासन से उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की है ताकि ग्राम पंचायत प्रेमपुर एवं वहां निवासी ग्रामीणों का विकास हो सके।
आखिर कब होगा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई
ग्राम पंचायत प्रेमपुर में लगातार एक के बाद एक घोटाला किए जाने के मामले आने के बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसका खामियाजा वहां के ग्रामीण भुगत रहे हैं आखिर उन भ्रष्टाचारियों पर कब कार्रवाई होगा या इसी तरह भ्रष्टाचार बदस्तूर जारी रहेगा।
इनका कहना है
मस्टर रोल में फर्जी हाजरी लगा जो राशि का भुगतान किया गया था जिसकी बसूली 1400रू की राशि जमा करा दिया गया है
सी पी साकेत
सी ईओ जनपद पंचायत समनापुर
Post Comment