बिलासपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों की कर दी पिटाई

बिलासपुर

रतनपुर के गांधीनगर में देर रात डीजे बजा रहे युवकों को समझाईश देने पहुंची पुलिस की टीम पर युवकों ने हमला कर दिया। हमले में दो जवानों को चोट आई है। वहीं, युवकों की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया। इसकी सूचना पर कोटा एसडीओपी, रतनपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने रातभर छापेमारी कर 10 युवकों को हिरासत में ले लिया है। कई युवकों की तलाश की जा रही है।

जन्माष्टमी पर्व पर गांधी नगर के युवक देर रात डीजे बजाकर नाच गा रहे थे। बताया जाता है कि इनके बीच कई युवक नशे में भी थे। देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर डीजे बंद कराने लगी। इस पर आयोजन समिति के लोगों ने दूसरी जगहों पर डीजे बजने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी की। साथ ही बेवजह परेशान और रोकटोक का आरोप लगाया।

पुलिसकर्मियों ने आयोजन समिति के सदस्यों को समझाईश देकर शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान आयोजन समिति से जुड़े कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करते हुए झूमाझटकी शुरू कर दी। साथ ही पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। एक आरक्षक इसका अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा। इसे देख युवकों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की। साथ ही पुलिस की गाड़ी में पथराव कर दिया। इधर घटना की जानकारी लगते ही बाइक पेट्रोलिंग पर निकले जवान भी वहां पहुंच गए। साथी जवानों के आने पर हमलावर युवक भाग निकले।

एसडीओपी पहुंची दलबल के साथ
पुलिस के जवानों पर हुए हमले की जानकारी लगते ही एसडीओपी नुपूर उपाध्याय और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। इधर रतनपुर थाना प्रभारी और जवान भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे। जवानों से जानकारी लेने के बाद पुलिस की टीम ने रात में ही छापेमारी कर हमलावर युवकों की तलाश कर दी।

रात में ही पुलिस की टीम ने आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा और शुभम ठाकुर को पकड़ लिया। बताया जाता है कि शुभम सोनी ने ही युवकों को भड़काकर पुलिस पर हमले के लिए उकसाया। तीनों युवकों से पूछताछ कर पुलिस की टीम रात भर छापेमारी करती रही। सुबह तक जवानों ने 10 युवकों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ कर अन्य हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है।

Previous post

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा अभी भी गुजरात के ऊपर गहरा दबाव बना हुआ है, आसमानी आफत का कहर, 7 की मौत

Next post

अब पासपोर्ट बनवाने के लिए 5 दिन अपॉइंटमेंट नहीं मिलेगा, पूरे देश में ठप रहेगी पासपोर्ट सेवा

Post Comment

You May Have Missed