ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ गांव के ही एक बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म

शहडोल
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के साथ गांव के ही एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस के अनुसार यह घटना 14 अगस्त की है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

घर पर अकेली थी लड़की
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त की शाम तकरीबन 4:00 बजे नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी। उन्‍होंने बताया कि लड़की के माता-पिता किसी काम से टिहकी गए हुए थे। तभी रवि शंकर पांडे पिता बृज किशोर पांडे उम्र 68 ने उसके घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट
ब्यौहारी थाना प्रभारी के अनुसार इस घटना की रिपोर्ट 14 अगस्त की शाम को ही लड़की और उसके माता-पिता ने थाने में आकर दर्ज कराई है। इसके बाद 15 अगस्त को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed