राजस्थान&सवाई माधोपुर में लगातार बारिश से गिरा दो मंजिला मकान, दबने से युवक की मौत

सवाई माधोपुर.

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र माणोली गांव में लगातार बारिश के चलते हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यहां एक पक्का दो मंजिला मकान गिरने से एक 19 वर्षीय युवक की मकान के मलबे में दबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना की पर मलारना डुंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे में दबे 19 वर्षीय युवक अमन मीणा पुत्र रूप सिंह मीणा को निकालकर मलारना डूंगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सब इंस्पेक्टर संपत सिंह ने बताया कि माणोली गांव में दो मंजिला पक्का मकान गिरने की सूचना मिली थी, जहां पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे में दबे 19 वर्षीय युवक अमन मीणा को बाहर निकलाकर मलारना डूंगर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का मलारना डूंगर सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस एवं परिजनों के मुताबिक मृतक अमन मीणा दौसा में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। वो बुधवार शाम को दौसा से अपने घर माणोली लौटा था। वहीं, आज अपने मकान के ऊपर कमरे में पढ़ाई कर रहा था। परिवार के अन्य सदस्य मवेशियों को चारा काटने के लिए खेतों पर गए थे। इसी दौरान अचानक मकान भरभरा कर गिर गया, जिससे मकान के मलबे में दबने से 19 वर्षीय युवक अमन मीणा की मौत हो गई।

Previous post

राजस्थान&केकड़ी में मिले कंकालों की कपड़ों और जूतों से हुई पहचान, अब डीएनए टेस्ट से खुलेगा राज

Next post

राजस्थान&हनुमानगढ़ में दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार और अन्य की तलाश

Post Comment

You May Have Missed