श्यामपुर चितोनी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ सम्पन्न
धार
शुजालपुर नगर के निकटवर्ती धार्मिक सामाजिक ग्राम श्यामपुर चितोनी में श्रीमद् भागवत कथा का विराम विगत दिवस हुआ ग्राम सेवा समिति व ग्राम पटेल मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने ज्ञान के सागर में डुबकी लगाई। सरपंच भागवत सिंह एवं पंडित संजय पाठक ने बताया कि ग्राम श्यामपुर में श्रीमद् भागवत कथा आचार्य दिनेश नागर की पहली बार श्रीमद् भागवत कथा हुई जिसमें आसपास के ग्राम सहित राजगढ़ शाजापुर जिले के श्रद्धालु पधारे और कथा श्रवण कर प्रसाद का लाभ प्राप्त किया।
कथा के सातवें दिन कथा विराम पर पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रवचन कर्ता श्रीमद् भागवत कथा आचार्य पंडित दिनेश नागर खुजनेर दरगढ़ वाले द्वारा अपनी भाव विभोर शैली में प्रवचन कथा में कृष्ण भक्ति ज्ञान वैराग्य, कृष्ण जन्मोत्सव, कृष्ण रुक्मणी विवाह एवं कथा के सप्तम दिवस पर कृष्ण सुदामा मित्रता चित्रण पर विस्तृत रूप से वर्णन किया। व्यासपीठ पर विराजमान श्रीमद् भागवत कथा आचार्य का ग्राम स्थान मंदिर पुजारी को सपत्नीक पूर्ण वस्त्र भेंट देकर साथ ही उपस्थित विप्र जनों का ग्राम श्यामपुर के पटेल जयपाल सिंह राजपूत द्वारा तिलक लगाकर भगवा अंग वस्त्र दक्षिणा भेंट कर सम्मान किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा की पूजन कर एवं श्रीमद्भागवत कथा आचार्य का आशीर्वाद प्राप्त करने वाले कथा श्रवण कर्त्ताओं के साथ शिक्षक प्रदीप व्यास पूर्व पार्षद प्रवीण जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता टेंट व्यवसाई मनोज शर्मा द्वारा भगवा अपर्णा पहना कर श्रीफल भेंट कर सम्मान कर आशीर्वाद किया।
आयोजन के प्रमुख सहयोगी ग्राम वासी क्षेत्र वासी एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सनातन धर्म प्रेमी जनों के प्रति आभार व्यक्त करने वालो में प्रमुख रूप से ग्राम पटेल जयपाल सिंह पंडित संजय पाठक सरपंच भगवत सिंह, सुरेंद्र सिंह ठाकुर राजपाल सिंह चौहान जय सिंह दरबार एवं समस्त मित्र मण्डल ग्राम श्यामपुर ने व्यक्त किया।
Post Comment