सागर में जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच के लिए होगा By&election, 11 सितंबर को होगी वोटिंग

सागर

सागर जिले में जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच समेत पंचों के 51 पदों के लिए जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर ने अपर कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि सागर जिले की नगर परिषदों, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 11 सितंबर को उपचुनाव होगा। जिसमें तीन पार्षद, एक जनपद सदस्य, पांच सरपंच और 42 पंचों का चुनाव होगा।

जानिए…कहां किन पदों के लिए होगा मतदान

उन्होंने बताया कि जिले की नगर पालिका परिषद मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 9, नगर परिषद बांदरी के वार्ड क्रमांक 9, नगर परिषद शाहगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद का निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत जैसीनगर में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 में जनपद सदस्य और दो पंचों का निर्वाचन होगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत बीना में ग्राम पंचायत चमारी में सरपंच और ग्राम पंचायत हिनोद में सरपंच सहित तीन पंचों का चुनाव होगा। जनपद पंचायत शाहगढ़ में ग्राम पंचायत किशनपुरा में सरपंच, ग्राम पंचायत सेमरा रामचंद्र में सरपंच और दो पंचों के लिए चुनाव होगा। इसके अलावा जनपद पंचायत राहतगढ़ में 7 पंच, जनपद पंचायत रहली में 8 पंच, जनपद पंचायत केसली में 4 पंच, जनपद पंचायत बंडा में 6 पंच और जनपद पंचायत खुरई में 6 पंचों के लिए चुनाव होगा।

Post Comment

You May Have Missed