सुरक्षाकर्मी के लिए 11 सितम्बर से होगा पंजीयन शिविर का आयोजन

रायपुर
जिला प्रशासन द्वारा जिलों के 10 वीं पास एवं अनुत्तीर्ण बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रदान करने के लिये एसआईएस ग्रुप द्वारा रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजन करने की अनुमति चाही गई है। जो आवेदित अभ्यर्थियों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत सुरक्षा गार्ड में स्थाई रोजगार देने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्य पर रखेंगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित करने के लिए अनुमति प्रदान करने सहित सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। एसआईएस एजेंसी के पंजीयन शिविर आयोजन के तहत जिले के थाना परिसर कोण्डागांव में 11 सितम्बर एवं 02 दिसम्बर, थाना परिसर फरसगांव में 12 सितम्बर एवं 03 दिसम्बर, थाना परिसर केशकाल में 13 सितम्बर एवं 04 दिसम्बर, थाना परिसर माकड़ी में 14 सितम्बर एवं 05 दिसम्बर तथा थाना परिसर अनंतपुर में 16 सितम्बर एवं 06 दिसम्बर 2024 को प्रात: साढ़े 10 बजे से सांयकाल 04 बजे तक पंजीयन शिविर आयोजित किये जाएगें।

भर्ती-पंजीयन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज- शैक्षणिक योग्यता संबधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (मूल एवं छायाप्रति) और 02 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त अवधि के अनुसार सम्बन्धित थाना क्षेत्रान्तर्गत शिक्षित बेरोजगार युवकों को एसआईएस लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड में भर्ती के लिए रजिशट्रेशन कैम्प आयोजन करने के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा अपने-अपने क्षेत्र में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जाकर पंजीयन शिविर में भाग लेने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous post

बेंगलुरु स्थित एफडब्ल्यूडीए ने स्वदेशी मानवरहित बमवर्षक विमान की पहली सफल उड़ान की घोषणा की

Next post

गणेश उत्सव में पंडाल से लेकर मूर्तियों के डिजाइन तक, AI का बोलबाला, जानें कैसे हो रहा इस्तेमाल

Post Comment

You May Have Missed